3 terrorists killed in Kishtwar encounter so far

एम-4 और एके 47 रायफल बरामद

जम्मू,12 अपै्रल (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में दहशतगर्दों के साथ सुरक्षाकर्मियों की मुठभेड़ में अब तक तीन टेरेरिस्ट मारे गए हैं. मारे गए ये तीनों आतंकी पाकिस्तानी हैं. इनमें से दो आज मारे गए, वहीं तीसरा पाक आतंकी मुठभेड़ में कल मारा गया था.

जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना मिलने के बाद किश्तवाड़ के चटरू इलाके में 9 अप्रैल से सुरक्षा बलों के ये अभियान चल रहा है. सुरक्षा बलों के इस अभियान में शुक्रवार को एक पाकिस्तानी दहशतगर्द मारा गया था. वहीं आज इन आतंकियों से हुई मुठभेड़ में दो टेरेरिस्ट ढेर हुए.

किश्तवाड़ के चटरू इलाके में हुई इस मुठभेड़ के बाद आतंकियों के पास से भारी मात्रा में युद्धक हथियार मिले हैं. इन हथियारों में एम 4 कार्बाइन और एके 47 रायफल शामिल है.

आर्मी का कहना ही कि भारतीय सेना का कॉंबिंग अभियान जारी है. इस आतंकी हमले में कल से आज तक तीन पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर कर दिए गए हैं.

सेना का कहना है कि किश्तवाड़ का दुर्गम क्षेत्र और खराब मौसम के बावजूद जवानों का ऑपरेंशन चटरू जारी है. इस कड़ी में अब तक तीन पाकिस्तानी मिलिटेंट मारे गए हैं. इनमें से आज दो और कल एक दहशतगर्द मारा गया. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार मिले हैं. वहीं सुरक्षाबलों का अभियान जारी है.

गौर करें तो 9 अप्रैल को इन आतंकियों के खिलाफ 9 अप्रैल को सेना ने ये कार्रवाई शुरू की थी. इसके लिए पैराशूट के जरिए पुलिस, आर्मी और पैरा मिलिट्री फोर्स को इस दुर्गम इलाके में उतारा गया था. चटरू इलाके से तीन आतंकियों को मौत के घाट उतारने के बाद सुरक्षा बलों का इलाके में अभियान जारा है.

**********************