3 minors together carried out the murder, stabbed and killed a 16-year-old boy

नई दिल्ली 08 Jully (एजेंसी): दिल्ली के बवाना इलाके में झगड़े के बाद तीन नाबालिगों ने 16 साल के एक लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे बवाना अस्पताल से एक डेड बॉडी लाये जाने की सूचना मिली।

पुलिस अधिकारी ने कहा, एक पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचा जहां पता चला कि बवाना में जेजे क्लस्टर के निवासी एक नाबालिग को उसके रिश्तेदार ने भर्ती कराया है। बॉडी पर दो चोटें – पीठ और पेट पर जख्म पाया गया। घटना बवाना के झंडा चौक इलाके की है|

अधिकारी ने कहा, अपराध टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए गए। प्रारंभिक जांच के दौरान, यह पता चला कि नाबालिग को उसी इलाके के एक अन्य निवासी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पीटा और चाकू मारा। वो सभी नाबालिग हैं। अधिकारी ने कहा, भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

***************************

 

Leave a Reply