3 killed, 110 arrested in Murshidabad against Waqf law

केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग पर HC पहुंची BJP

कोलकाता 12 April,(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): पश्चिम बंगाल के कई जिलों में वक्फ कानून के विरोध में शुक्रवार को उग्र प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें सबसे ज्यादा हिंसा मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले में हुई। इस हिंसा में तीन लोगों की जान चली गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज इलाके में एक घर से पिता और पुत्र के रक्तरंजित शव बरामद हुए हैं। उनके शरीरों पर कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं। वहीं, सूती नामक स्थान पर एक किशोर की गोली लगने से मौत हो गई है।

मुर्शिदाबाद में हुई इस हिंसक घटना के संबंध में पुलिस ने शनिवार को 110 लोगों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को हुए उपद्रव के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की एक वैन सहित कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी भी की गई और सड़कों को अवरुद्ध कर दिया गया। इस हिंसा में 15 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जबकि कई अन्य लोग भी जख्मी बताए जा रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने मुर्शिदाबाद के हालातों को बेकाबू बताते हुए चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि स्थिति अत्यंत गंभीर है और राज्य प्रशासन के नियंत्रण से बाहर हो गई है। अधिकारी ने हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग करते हुए उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की है, जिस पर आज शाम दो न्यायाधीशों की विशेष बेंच सुनवाई करेगी।

दूसरी ओर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं, पुलिस प्रशासन ने लोगों से किसी भी प्रकार के उकसावे में न आने की सलाह दी है।

******************************