3 associates of gangster Lakhbir arrested in Jalandhar, 17 weapons and 33 magazines recovered

जालंधर 25 Feb, (एजेंसी): जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर लखबीर लंडा के तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास 17 हथियार और 33 मैगजीन बरामद हुए हैं। गिरफ्तार सभी आरोपी मध्य प्रदेश से हथियार लेकर आते थे और यहां महंगे भाव में बेचते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

पंजाब के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर लखबीर सिंह संधू उर्फ लंडा पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को ही 15 लाख रुपए इनाम रखा है। लखबीर सिंह पर पंजाब में आतंक फैलाने के आरोप हैं। वह 2017 में विदेश भाग गया था। तब से NIA उसकी तलाश कर रही है। लखबीर सिंह पंजाब में कई आतंकी घटनाओं और पाकिस्तान से असलहों की सप्लाई में भी शामिल रहा है।

***************************

 

Leave a Reply