25th Jharkhand State Foundation Day Important meeting for complete preparation of the program

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त, राँची श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में बैठक

सभी पदाधिकारियों को निर्धारित की गई जिम्मेदारियां

कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण एवं अहम निर्देश दिए गए

रांची,31.10.2025 – उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, रांची की अध्यक्षता में 31 अक्टूबर 2025 को 25वें झारखंड राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी सभागार में राज्य स्थापना दिवस में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारी को लेकर जिला के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

25th Jharkhand State Foundation Day Important meeting for complete preparation of the program

बैठक में कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु हर पहलू पर विस्तृत चर्चा की गई तथा संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक राँची, श्री राकेश रंजन, उप विकास आयुक्त रांची श्री सौरव भुवनिया, अनुमंडल पदाधिकारी श्री उत्कर्ष कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी रांची (विधि-व्यवस्था) श्री राजेश्वर नाथ, पुलिस अधीक्षक नगर रांची श्री पारस राणा तथा जिला के अन्य सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए हर व्यवस्था को परिपूर्ण एवं समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि यह आयोजन झारखंड की गौरवशाली विरासत, संस्कृति एवं विकास यात्रा का प्रतीक है, इसे भव्य एवं यादगार बनाने में सभी की पूर्ण प्रतिबद्धता अपेक्षित है।

सभी पदाधिकारियों को निर्धारित की गई जिम्मेदारियां

बैठक में कार्यक्रम के विभिन्न आयामों जैसे मंच व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, स्वच्छता, विद्युत व्यवस्था, अतिथि सत्कार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी, पार्किंग एवं आपातकालीन प्रबंधन आदि के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां स्पष्ट रूप से निर्धारित की गईं। उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं दक्षता से करेंगे तथा किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण एवं अहम निर्देश

उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यक्रम के समय मंच निर्माण, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा घेराबंदी, प्रवेश-निकास द्वार, स्वागत कक्ष, मीडिया सेंटर, चिकित्सा व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए, जिनमें शामिल हैं:

1. स्टेडियम परिसर में पूर्ण स्वच्छता एवं साफ-सफाई सुनिश्चित करना।

2. सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती एवं सीसीटीवी निगरानी।

3. अतिथियों हेतु प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन।

4.यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने हेतु वैकल्पिक मार्गों की योजना।

5. कार्यक्रम के दौरान जन सुविधा हेतु पेयजल, शौचालय एवं प्राथमिक चिकित्सा की समुचित व्यवस्था।

निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं

उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं तथा कार्यक्रम के दिन किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी पदाधिकारियों के सामूहिक प्रयास से यह आयोजन अत्यंत सफल एवं भव्य होगा।

झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, प्रदर्शनी एवं अन्य आकर्षक आयोजन शामिल होंगे।

****************************