212 Indians returned home from Israel under Operation Ajay

नई दिल्ली,13 अक्टूबर (एजेंसी)। इजराइल में चल रहे युद्ध के बीच ऑपरेशन अजय के तहत पहली उड़ान से शुक्रवार सुबह 212 भारतीय नागरिक राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे।

ऑपरेशन अजय के तहत पहली उड़ान शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे राष्ट्रीय राजधानी पहुंची और हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने उनका स्वागत किया।

मंत्री ने तेल अवीव से दिल्ली लौटे छात्रों से भी बातचीत की।

212 लोगों को लेकर विशेष वि?मान गुरुवार को तेल अवीव से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था।

पिछले हफ्ते हमास समूह द्वारा तेल अवीव पर रॉकेट हमले शुरू करने के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि सरकार का मुख्य ध्यान वहां फंसे 18 हजार भारतीयों को वापस लाना है।

उन्होंने कहा, हमारा ध्यान उन भारतीयों को वापस लाने पर है, जो इजऱाइल से बाहर आना चाहते हैं। वहां छात्रों सहित 18 हजार भारतीय हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने युद्धग्रस्त इजऱाइल से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया है।

बागची ने कहा, ऑपरेशन अजय हमारे उन नागरिकों की सुविधा के लिए शुरू किया गया है, जो वापस आना चाहते हैं।

*******************************

 

Leave a Reply