2024 could be year of double celebration for RCB von

नई दिल्ली,18 मार्च । Royal Challengers Bangalore की लड़कियों ने तो साल 2024 को अपने नाम कर लिया है, अब बारी है आरसीबी मेंस टीम की। डब्ल्यूपीएल फाइनल में रविवार को आरसीबी ने दिल्ली को हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया। इस शानदार जीत के बाद, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि फ्रेंचाइजी के लिए 2024 दोहरे जश्न का साल हो सकता है।

Women’s Premier League का दूसरा सीजन था, जिसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने अपने नाम किया और नया इतिहास रचा। जो काम विराट कोहली एंड कंपनी, आरसीबी के लिए पिछले 16 साल में नहीं कर पाई उसे इन लड़कियों ने डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन में कर दिखाया।रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया और फ्रेंचाइजी का 16 साल का सूखा खत्म किया।

Final में टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। फिर ओपनरों ने पावरप्ले में धमाकेदार शुरुआत भी दिलाई। यहां से ऐसा लगा कि दिल्ली स्कोरबोर्ड पर एक बड़ा टारगेट सेट करेगी।दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने सिर्फ 6 ओवरों में ही टीम को 61 रनों तक पहुंचा दिया था, लेकिन यहां से दिल्ली की पारी लडख़ड़ा गई और इसके बाद पूरी टीम 18.3 ओवरों में 113 रनों पर ही सिमट गई।दिल्ली के लिए शेफाली वर्मा ने 27 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली।

जबकि कप्तान मेग लेनिंग ने 23 रन बनाए। आरसीबी के लिए श्रेयंका पाटिल ने 4, सोफी मोलिनेक्स ने 3 और आशा शोभना ने 2 विकेट झटके।जवाब में आरसीबी को डिवाइन (32) और स्मृति मंधाना (31) ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। इसके बाद पेरी ने नाबाद 35 रन की पारी खेली। 114 रनों के लक्ष्य को आरसीबी ने 2 विकेट खोकर 19.3 ओवर्स में हासिल कर लिया।

माइकल वॉन ने टीम को बधाई देने के लिए एक्स का सहारा लिया और आगामी आईपीएल 2024 सीजऩ से पहले अपनी दिलचस्प भविष्यवाणी साझा की।वॉन ने एक्स पर लिखा, शानदार टूर्नामेंट .. आरसीबी के लिए अच्छी जीत !! अब क्या पुरुष इसे दोहरा सकते हैं!!! यह हो सकता है।फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली पुरुष टीम 22 मार्च को चेन्नई में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ अपने आईपीएल 2024 अभियान की शुरुआत करेगी। आरसीबी पुरुष टीम आईपीएल 2024 सीजन के शुरुआती चरण के दौरान कुल 5 मैच खेलेगी।

******************************

Read this also :-

Lok Sabha Elections 2024: बुजुर्ग व दिव्यांग कर सकेंगे घर से वोट

हैदराबाद के लिए तुरुप का पत्ता साबित हो सकते हैं पैट कमिंस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *