2.70 lakh rupees recovered from 12 gamblers who came in a Fortuner with BJP flag

4 स्कूटी और दो जीप बरामद

अशोक नगर 21 Oct,(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । देहात थाना पुलिस ने रात के समय पलकाटोरी रोड़ पर एक जुआ के फड़ पर दबिश दी, जहां पर बड़ा जुआ चल रहा था। यह जुआ निर्माणाधीन बिल्डिंग में चल रहा था। पुलिस ने मौके से 12 जुआरियों को पकड़ा है जिनके कब्जे से 2 लाख 70 हजार नगद रुपए मिले हैं। साथ ही सभी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। फड़ पर ही एक फॉर्च्यूनर एक ग्रेंड विटारा एवं चार स्कूटी बरामद की गई हैं।

पुलिस ने जो फॉर्च्यूनर गाड़ी जुआ के ठिकाने से पकड़ी है उसमें बीजेपी का झंडा लगा हुआ है और उसका यूपी का रजिस्ट्रेशन नंबर है। जिसका नंबर UP93BW7770 है। इस गाड़ी से दो लोग उत्तर प्रदेश से जुआ खेलने के लिए अशोकनगर आए हुए थे। जिसमें दोनों झांसी जिला के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक फोर व्हीलर वाहन स्कूटी एवं सभी मोबाइल फोन व नगद रुपए की कीमत 57 लाख रुपए है।

देहात थाना प्रभारी रवि प्रताप चौहान ने बताया कि तुलसी सरोवर से आगे पलकाटोरी रोड़ पर अभिषेक रघुवंशी के निर्माणाधीन मकान में कुछ लोगों के ताश के पत्तों से हार जीत का दाव लगाने की सूचना मिली थी। इसकी जानकारी तत्काल ही पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन को दी गई।

उनके निर्देशन पर पुलिस की दो टीमें बनाई जिसमें एक टीम में सुनील पुरवैया, मनजीत त्रिवेदी, अनिल सेंगर, बृजेश दौहरे, अतेन्द्र यादव, दिनेश कुशवाह, संतोष भदोरिया एवं द्वितीय टीम अक्षय कुशवाह, नीरज कुशवाह, राजकुमार कुशवाह, दिनेश कोरी, दिवेश वैरागी, राजू रघुवंशी, एवं निशांत थे। निर्माणाधीन बिल्डिंग में खिड़की दरवाजे से टीम दाखिल हुई और वहां से उन लोगों की घेराबंदी कर जुआ खेलते हुए पकड़ा।

जुआ खेलने वाले ये आरोपी पकड़े:

दीपक यादव पुत्र हिम्मत सिंह यादव आयु 28 साल निवासी ग्राम गुजरा कला जिला निवाडी। मिथुन राजपूत उम्र 28 साल एवं मोहन उर्फ मोनू राजपूत पुत्र मुलायम सिंह 28 साल निवासी ग्राम विजौली जिला झांसी उप्र। सोनू पुत्र ओमप्रकाश बैरागी 27 साल निवासी तुलसी सरोवर कालोनी। धर्मेन्द्र पुत्र मोहन सिंह रघुवंशी 44 साल निवासी देरखा। मनोज शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा 34 साल निवासी गणेश कालोनी। अरविन्द पुत्र नारायण प्रसाद 30 साल निवासी दुर्गा कॉलोनी अंकित पुत्र वीरेन्द्र सिंह रघुवंशी 34 साल निवासी ग्राम महाना। रानू यादव पुत्र भूरेलाल यादव 19 साल निवासी ग्राम केशोपुर। मनोज पुत्र हजारीलाल शर्मा 46 साल निवासी ग्राम सेजी। अजय पुत्र बनवारीलाल ओझा 25 साल निवासी शंकरपुर मगरदा। शिवकुमार पुत्र हरवीर रघुवंशी 42 साल निवासी त्रिलोकपुरी है।

************************

Read this also :-

बिन्नी एंड फैमिली की तेलुगु और तमिल में बनेगा रीमेक

सामंथा बनीं जेम्स बॉन्ड, वरुण धवन के दिखे खतरनाक स्टंट

Leave a Reply