नई दिल्ली , 02 अक्टूबर (एजेंसी)। दक्षिण पूर्व एशिया में भारतीय नौसेना की लंबी दूरी की तैनाती के हिस्से के रूप में, फर्स्ट ट्रेनिंग स्क्वाड्रन (1टीएस) -आईएनएस तिर, आईएनएस सुजाता और आईसीजीएस सारथी के जहाज आज मलेशिया के पोर्ट क्लैंग पहुंचे।
1TS द्वारा की जा रही गतिविधियों में विभिन्न पेशेवर और सामुदायिक बातचीत, प्रशिक्षण आदान-प्रदान, क्रॉस डेक दौरे और रॉयल मलेशियाई नौसेना के कर्मियों के साथ खेल कार्यक्रम, साथ ही स्कूली बच्चों की यात्रा के लिए खुले जहाज शामिल हैं।
1 टीएस की तैनाती का उद्देश्य प्रशिक्षुओं को हिंद महासागर क्षेत्र में मित्र देशों के साथ भारत के सामाजिक-राजनीतिक, सैन्य और समुद्री संबंधों से अवगत कराना और दोनों नौसेनाओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है।
*****************************