190 employees of the Indian High Commission returned to their homeland

Air India की फ्लाइट से पहुंचे दिल्ली

New Delhi,07.08.2024 (एजेंसी) /- बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अंतरिम सरकार के गठन की तैयारियां चल रही हैं। इस बीच बुधवार सुबह एयर इंडिया का एक विमान 199 लोगों को लेकर दिल्ली पहुंच गया। दरअसल, एयर इंडिया ने मंगलवार देर रात ढाका एयर पोर्ट पर बुनियादी ढांचे की चुनौतियों के बावजूद अल्प सूचना पर एक विशेष चार्टर उड़ान संचालित की। इस विमान से 199 लोग भारत लौटे हैं, जिनमें 6 नवजात भी शामिल हैं।

वहीं, शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने देश छोड़ने के बाद खालिदा जिया को जेल से रिहा करने का आदेश दिया गया। इसके बाद अब उनका बेटा भी वतन वापसी कर रहा हैय़. बताया जा रहा है तारिक कई साल से लंदन में रह रहे थे, लेकिन शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद वह वापस बांग्लादेश पहुंच रहे हैं। वह आज शाम ढाका में होने वाली एक रैली में शामिल होंगे।

****************************

Read this also :-

प्रभास की कल्कि 2898 एडी ने शाहरुख की जवान को पछाड़ा

सोशल मीडिया पर सोफिया अंसारी का हर अंदाज फैंस को बनाता है दीवाना

Leave a Reply