17 year old youth fell from the roof, died, was walking with earphones in the morning

नोएडा 31 Oct, (एजेंसी): नोएडा के सेक्टर 29 में रहने वाला एक 17 वर्षीय युवक सुबह अपनी छत से नीचे गिर गया। उसे पास के ही कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि युवक कान में ईयरफोन लगाकर सुबह करीब 6 बजे के आसपास अपने छत पर टहल रहा था और अचानक की हादसा हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सौम्यजीत विश्वास (17) को शुभ्रजीत विश्वास (पिता) ने निवास स्थान एच 232, अरुण विहार, सेक्टर 29, नोएडा से इलाज के लिए कैलाश अस्पताल में सोमवार सुबह एडमिट करवाया गया था। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर जाकर उक्त घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली। पता चला कि मृतक सुबह करीब 6 बजे घर की छत पर हेडफोन लगाकर बात करते समय ध्यान भटकने के कारण छत से गिर जाने के कारण अस्पताल लाया गाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *