नरसिंहपुर ,10 अक्टूबर (आरएनएस/FJ)। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में आज बारिश से बचने एक पेड़ के नीचे खड़े लोगों पर बिजली गिरने से इस घटना में चौदह लोग झुलस गये, इनमें से चार की हालत गंभीर है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गाडरवारा तहसील के चीचली ब्लाक के इमलिया पिपरिया गांव में एक पेड पर बिजली के गिरने से इसके नीचे बारिश से बचने खडे 14 लोग झुलस गए।
इस घटना में चार लोगों की स्थिति नाजूक बतायी जा रही है। सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।
*****************************