130 year old wall collapsed like a pack of cards, devastation captured on CCTV;many lives saved due to delay of seconds

नागपुर 09 Sep,(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): नागपुर में देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब शहर के एम्प्रेस मिल इलाके में स्थित 130 साल पुरानी एक विशाल दीवार ताश के पत्तों की तरह ढह गई। रात 11 बजकर 19 मिनट पर हुए इस हादसे का खौफनाक मंजर पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि सड़क पर सामान्य आवाजाही है और दोपहिया वाहन चालक गुजर रहे हैं। तभी अचानक पूरी की पूरी दीवार भरभराकर सड़क पर आ गिरती है। गनीमत यह रही कि दीवार गिरने और वहां से गुजर रहे बाइक सवारों के बीच महज कुछ सेकंड का फासला था, जिससे वे बाल-बाल बच गए।

यह दीवार एम्प्रेस मिल से सटी मारवाड़ी चाल पर गिरी, जिसकी चपेट में आकर सड़क किनारे खड़ी चार कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। राहत की बात यह रही कि इन कारों के अंदर भी कोई मौजूद नहीं था, जिससे इस घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

इस घटना ने एक बार फिर नागपुर में पुरानी और निर्माणाधीन इमारतों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह कोई पहली घटना नहीं है। ठीक एक महीने पहले, 9 अगस्त को शहर के कोराडी स्थित महालक्ष्मी जगदंबा देवस्थान मंदिर में एक निर्माणाधीन द्वार का स्लैब गिरने से 17 मजदूर घायल हो गए थे, जिनमें से तीन की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

उस घटना के बाद भी प्रशासन ने जांच और कार्रवाई की बात कही थी, लेकिन महीने भर के भीतर ही इस दूसरी बड़ी घटना ने प्रशासनिक दावों की पोल खोल दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन समय रहते जर्जर हो चुकी इमारतों और दीवारों पर ध्यान देता, तो इस तरह के हादसों से बचा जा सकता था। फिलहाल, प्रशासन की तरफ से किसी बड़े कदम का इंतजार है।

***************************