कोटा 28 Feb, (एजेंसी): राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय का कोटा में 12वाँ दीक्षांत समारोह एक मार्च को श्रीनाथपुरम स्थित यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित होगा जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र करेंगे तथा असम के तेजपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. वी.के. जैन अतिथि होंगे।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डा. एस डी पुरोहित ने बताया कि 12वां दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के विभिन्न सम्बद्ध महाविद्यालयों के निदेशक, प्राचार्य, विश्वविद्यालय प्रबन्ध मण्डल एवं विद्या परिषद के सदस्य, राजस्थान राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपति, राजभवन से आए अधिकारी, विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, कार्यालयाध्यक्ष, कुलसचिव, समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण, संकायसदस्य, शिक्षकगण, शिक्षाविद, विद्यार्थी व उनके अभिभावकण, प्रशासनिक अधिकारीण, गणमान्य नागरिक, मीडिया के प्रतिनिधिगण एवं आमंत्रित विशिष्ठ अतिथिगण भी शिरकत करेंगे।
डा. पुरोहित ने बताया कि 12वें दीक्षांत समारोह के दौरान इस वर्ष कुलाधिपति स्वर्ण पदक एमटेक (स्ट्रक्चरल इंजीनियंरिंग) विद्यार्थी प्रज्ञा महेश्वरी एवं कुलपति स्वर्ण पदक बीटेक (कम्प्यूटर साईन्स एन्ड इंजीनियरिंग) विद्यार्थी त्रिशा विश्वास को प्रदान करेंगे। इस वर्ष स्वर्ण पदक की श्रेणी में बीआर्क 1, बीटेक 14, एमटेक 11, एमबीए 1, एमसीए 1 पाठ्यक्रम सहित 28 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। बीआर्क 194, बीबीए 1, बीएचएमसीटी 9, बीटेक 19320, एमबीए 1265, एमसीए 535, एमटेक 221, एमार्क 1, पीएचडी 21 पाठ्यक्रम सहित 21 हजार 567 विद्यार्थियों को दीक्षा प्रदान की जाएगी।
*********************************