चंडीगढ़ 05 मई,(एजेंसी)। पंजाब में गत 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 100 नये मामले आये हैं, इसके साथ ही राज्य में संक्रमित रोगियों की कुल संख्या अब 826 हो गई है।
राज्य सरकार की ओर जारी एक बुलेटिन के अनुसार इस दौरान 160 मरीज स्वस्थ हुये। फरीदकोट में एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ दिया। रिपोर्ट के अनुसार कुल संक्रमितों में से 28 ऑक्सीजऩ और 11 वेंलिलेटर पर हैं।
इनमें से एक ही हालत गम्भीर है। राज्य में अब तक कोरोना मामलों की कुल संख्या 792874 हो चुकी है जिनमें से 771500 इस घातक संक्रमण को मात दे चुके हैं। राज्य में अब कोरोना संक्रमण के कारण अब कुल 20548 मौतें हो चुकी हैं।
*******************************