शिवपुरी 27 Aug. (Rns/FJ): मध्यप्रदेश के शिवपुरी के घनी बस्ती वाले क्षेत्र हवाई पट्टी के निकट एक तेंदुआ दिखायी देने के बाद वन विभाग का अमला भी सतर्क हो गया।
वन विभाग के सूत्रों ने आज बताया कि देर रात तेंदुआ के घनी बस्ती के पास देखे जाने की सूचना पुलिस और वन विभाग में मिली। इसके बाद वन विभाग का अमला भी मौके पर पहुंचा और सतर्कतावश आसपास के क्षेत्र में आवश्यक कदम उठाए गए हैं। वन विभाग का गश्ती दल भी सक्रिय हो गया है।
सूत्रों ने कहा कि तेंदुआ के विचरण वाले क्षेत्र में पैरों के निशान देखे गए हैं। अनुमान यह भी लगाया गया है कि तेंदुआ फिलहाल वापस आसपास के जंगली क्षेत्र में पहुंच गया है। स्थानीय हवाई पट्टी क्षेत्र के लोगों के अनुसार कल रात लगभग 8 बजे सड़क किनारे एक तेंदुआ घूमता हुआ दिखा, जिसे देखकर सभी लोग सावधान हो गए और पुलिस तथा वन विभाग को सूचित किया गया। हवाई पट्टी क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर ही शिवपुरी का माधव राष्ट्रीय उद्यान स्थित है, जिसमें बड़ी संख्या में तेंदुए और अन्य वन्य प्राणी मौजूद हैं।
*********************************