Union Minister of State for Home Nityanand Rai's security increased, now 33 commandos will be deployed

नई दिल्ली 03 जनवरी,(एजेंसी)। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की सुरक्षा बढ़ा दी है। सूत्रों के मुताबिक अब नित्यानंद राय को देश भर में जेड कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है। अब उनकी सुरक्षा में 33 कमांडो तैनात रहेंगे। आईबी की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ये फैसला लिया है।

गृह मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय को अब देश भर में जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। मंत्री के साथ सीआरपीएफ का सुरक्षा कवर रहेगा। हाल ही में खुफिया एजेंसी आईबी ने उनपर खतरे को देखते हुए थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट गृह मंत्रालय को दी थी। इसी के बाद नित्यानंद राय की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक एक आतंकी संगठन से कुछ बड़े नेताओं को खतरा बताया गया था। गौरतलब है कि इसके पहले बंगाल चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल राज्य में राय को जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी। जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ की जेड कैटेगरी सुरक्षा में सीआरपीएफ के करीब 33 कमांडो तैनात रहते हैं।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *